Wednesday, 19 July 2017

बच्चो में सेरिब्रल पाल्सी (लकवे) के मुख्य लक्षण जो जानना काफी जरुरी है | (Symptoms of Cerebral Palsy in Hindi)

लकवा एक ऐसी बिमारी है जो आपके बच्चे का जीवन ख़राब क्र सकती है | ऐसे बच्चो के माता पिता को इस बीमारी से जुडी कुछ बातो को ध्यान में रखना जरुरी है | यहाँ पर हमे कुछ अहम सुझाव दीजिये है आपके बच्चे के स्वस्थ लिए बहुत उपयोगी है| 
सेरिब्रल पाल्सी जिसे हम आम भाषा में बच्चो का लकवा या लिटिल डिजीज कहते है, क्योकि सेरिब्रल पाल्सी लक्षण (cerebral palsy symptoms) लकवे से मिलते है | 

  • बच्चा पांच महीने का हो गया हो फिर भी अपनी गर्दन को नहीं संभाल पा रहा है | 
  • बच्चा दस महीने का हो गया हो फिर में बिना किसी के सहारे के नहीं बैठ पा रहा हो | 
  • 15 महीने का हो गया हो फिर भी बिना किसी के सहारे उसको खड़े होने और चलने फिरने में दिक्क्त हो रही हो |
  • एक हाथ और एक पैर काम न करता हो और उम्र की वृद्धि के साथ साथ शरीर की न हो रही हो |
  • बच्चे मास पेशियों का काफी सख्त और खेचा हुआ होना|
  • बच्चे की आँखों का एक जगह न टिकना और पैर का कापना|
  • बच्चे का उतने पर बच्चे के पैर से कैची का आकर बनना |
  • बच्चे के हाथो में किसी भी प्रकार  विकार  (टेढ़ेमेढ़े) होना |

आदि सेरिब्रल पाल्सी और लकवा के मुख्य लक्षणों का दर्शाता है |

अगर आपकी भी बच्चे का इस अवस्था में पाते है तो बिना समय व्यर्थ किये किसे भी फिजिशियन से संपर्क करे | डॉ. जीतेन्द्र कुमार जैन, सेरिब्रल पाल्सी और ओर्थपेडीक शिकायतों के मुख्य सलहकार माने जाते है| आप सेरिब्रल पाल्सी से जुडी किसी भी प्रकार की विकार का उनकी सलाह से उचित निदान पा सकते है | डॉ. जीतेन्द्र कुमार जैन त्रिशला फाउंडेशन के मुख्य सचिव है| यह एक गैर सरकारी संगठन जहाँ पर सेरिब्रल पाल्सी, ओर्थपेडीक, लिंब डेफोर्मिटी, जन्मजात विकारो और किसी भी प्रकार की विकलांगता का इलाज संम्भव है | इस फाउंडेशन में कई देश के परिवार अपने बच्चे से संबंध्ति समसयवो का लेकर यहाँ पर चुके है और उचित इस्लाज के कारन आज वो चलने और फिरने के काबिल बन चुके है |




182C / 350A, Tagore Town,
Allahabad, U.P-211002,
India
Phone: 0532-2468989
Mobile: 9935102728, 9415014994, 9453039213 
Whatsapp Number: 7379087121
Email: jjain999@gmail.com