Thursday, 27 September 2018

निःशुल्क सेरिब्रल पाल्सी शिविर त्रिशला फाउंडेशन के द्वारा दिनांक 5 अक्टूबर और 6 अक्टूबर को सीतामढ़ी और मोतिहारी बिहार में, (Free Cerebral Palsy Camp on 5th and 6th October by Trishla Foundation)

cerebral palsy

त्रिशला फाउंडेशन (Trishla Foundation) विश्व सेरिब्रल पाल्सी दिवस (World Cerebral Palsy Day) के अवसर पर फ्री सेरिब्रल पाल्सी कैंप (Free Cerebral Palsy Camp) का आयोजन कर रहा है |  

क्या आपके बच्चे को 

  • बैठने, खड़े होने एवं चलने फिरने में असमर्थ है ?
  • हाथ या पैर अधिक अकड़े या ढीले हो गए है ?
  • मेनिंगोमलोसिस  से ग्रसित है?
  • हाथो या पैरो में तिरछापन या किसी प्रकार का छोटापन है ?
  • घुटने झुके है, हाथ कम काम करता है?


सेरिब्रल पाल्सी (Cerebral Palsy) एवं अन्य बाल अस्थि रोगो के इलाज की अत्याधुनिक तकनीकों के द्वारा प्रसिद्व हास्य कलाकार जय छनियारा सहित 6000 से अधिक बच्चो को चलने फिरने के काबिल बनाने वाले प्रसिद्व वरिष्ठ बाल अस्थि रोग एवं सेरिब्रल पाल्सी विशिष्यज्ञ डॉ. जित्नेद्र कुमार जैन निःशुल्क परामर्श (Free Consultation) एवं नई तकनीकी इलाज (Advance Treatment) के लिए संपर्क करे | 


cerebral palsy specialist


Trishla Foundation

1 comment:

  1. Cerebral palsy is stage or disorder of movement, muscle tone or posture.

    ReplyDelete